Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी के बाद होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी के बाद बारिश की संभावना हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बुदाबांदी होगी। वहीं प्रदेश में जारी बर्फबारी के बीच ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है।;

Update: 2021-01-19 03:22 GMT

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी के बाद बारिश की संभावना हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बुदाबांदी होगी। वहीं प्रदेश में जारी बर्फबारी के बीच ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में 22 जनवरी के बाद बदलाव आएगा। इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

जबकि प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उधर, न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ना शुरू हो गई है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

सोमवार को कांगड़ा-बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.2, हमीरपुर में 21.8, ऊना में 21.7, सोलन में 21.5, सुंदरनगर में 20.7, नाहन में 20.2, भुंतर में 20.1, मंडी में 19.3, चंबा में 18.7, पालमपुर में 17.2, शिमला में 15.5, धर्मशाला में 15.0, मनाली में 12.8, कल्पा में 11.0, डलहौजी में 6.7 और केलांग में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

उधर, रविवार रात को केलांग में न्यूतनम तापमान माइनस 4.7, कल्पा में माइनस माइनस 1.4, सुंदरनगर में 0.9, सोलन-मनाली में 1.6, मंडी में 2.0, भुंतर में 2.1, डलहौजी में 3.3, ऊना में 3.8, शिमला में 4.1, हमीरपुर में 4.8, बिलासपुर में 5.0, धर्मशाला में 5.4 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Tags:    

Similar News