Mausam Ki Jankari: प्रदेश में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही है बारिश, बर्फबारी से लेह मनाली हाईवे बंद

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) बीते 24 घंटे से लगातार रूक-रुक कर बारिश (Rain) हो रही है। आलम यह है कि कई इलाकों में भारी बारिश (Rain) होने से बरसात के सीजन का एहसास हुआ है। नदी-नाले (River-canal) अपने चरम पर हैं।;

Update: 2021-05-13 10:14 GMT

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) बीते 24 घंटे से लगातार रूक-रुक कर बारिश (Rain) हो रही है। आलम यह है कि कई इलाकों में भारी बारिश (Rain) होने से बरसात के सीजन का एहसास हुआ है। नदी-नाले (River-canal) अपने चरम पर हैं। वहीं, कई इलाकों में नुकसान की भी खबरें हैं। बुधवार दोपहर को सूबे में जमकर मेघ बरसे हैं। इसके अलावा, गुरुवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। शिमला (Shimla) में तापमान गिरा है और ठंड महसूस की जा रही है। इससे पहले, बुधवार को शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में भारी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू की सैंज घाटी में बुधवार को दोपहर बाद भारी बारिश के साथ आंधी चली और ओलावृष्टि से सेब के साथ मटर, गोभी, जौ-गेहूं को भारी नुकसान हुआ है। सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की मानगढ़ पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि से सब्जियों के साथ फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर और शिमला मिर्च की फसल तबाह हो गई।

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, लेह-मनाली राजमार्ग बर्फबारी के कारण केलांग के आगे सभी प्रकार के वाहनों के लिए, पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग 03 पर वाहनों को केवल केलांग तक आने-जाने की अनुमति है। बारलाचा पास के पास बर्फबारी के चलते मार्ग पर वाहनों को रोका गया है। भूस्खलन से चंबा-पठानकोट एनएच ढाई घंटे बंद रहा। मंडी में चंडीगढ़ मनाली हाईवे भी बुधवार को भूस्खनल के चलते बंद हो गया था। सूबे में गुरुवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सुंदरनगर में झमाझम बादल बरसे।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को भी मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश, अधंड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में 15 मई और अन्य क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहौल स्पीति में 17 मई से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। 

Tags:    

Similar News