Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 24 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में हो रही है रुक-रुक कर बारिश
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी शिमला, कांगड़ा समेत कई जिलों में ऐसा ही आलम है।;
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी शिमला, कांगड़ा समेत कई जिलों में ऐसा ही आलम है। मौसम विभाग ने गुरुवार से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों के लिए 21 अगस्त तक अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
आपको बता दें कि इस साल मानसून 13 दिन पहले पहुंच गया था, लेकिन अब भी प्रदेश में 17 फीसदी कम पानी बरसा है। कुल्लू को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। कुल्लू में अभी तक 446.2 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में 15 अगस्त तक 523.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 431.8 एमएम पानी बरसा है। यह सामान्य से 17 फीसदी कम है। अब भी सूबे में करीब एक महीने तक मानसून रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर शेष सभी जगह मानसून सक्रिय रहेगा। इससे पहले बुधवार को प्रदेश भर में धूप खिली रही और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा। बुधवार को ऊना में 36.4, बिलासपुर में 35.0, मंडी में 34.1, हमीरपुर में 33.8, भुंतर में 33.7, सुंदरनगर में 33.6, चंबा में 32.9, कांगड़ा में 32.3, नाहन में 30.6, धर्मशाला में 28.4, मनाली में 27.0, शिमला-कल्पा में 25.4, केलांग में 24.4 और डलहौजी में 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।