Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 14 तक बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में अगामी चार दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) व ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में नौ से 12 मई तक भारी बारिश, ओलावृष्टि व तूफान (Hailstorm and Hurricane) चलने का अलर्ट जारी किया गया है।;
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में अगामी चार दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) व ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में नौ से 12 मई तक भारी बारिश, ओलावृष्टि व तूफान (Hailstorm and Hurricane) चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में 11 व 12 मई को भी एक दो स्थानों पर मौसम कडें तेवर दिखाएगा, जबकि प्रदेश में 14 मई तक मौसम खराब बन रहेगा। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शनिवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा। हालांकि दोपहर बाद बादल घिरने शुरू हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जिला शिमला के रामपुर में दोपहर बाद ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री तक का उछाल आया है। सुंदरनगर में सबसे ज्यादा छह डिग्री तक पारा चढ़ा है। इकसे अलावा भुंतर में पांच, केलांग, चंबा व हमीरपुर के तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी आई है। ऊना व नाहन के तामपान में शुक्रवार के मुकाबले गिरावट आई है। ऊना के अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले सात डिग्री तक की गिरावट आई है। ऊना का पारा लुढ़क कर 26.0 डिग्री तक पहुंच गया है।
प्रदेश में बीते 24 घटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश हुई है। कंडाघाट में सबसे ज्यादा 58 मिलीमीटर बारिश हुई है। धर्मपुर व शिलारू में 40, सोलन, कसौली व चंबा में 33 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 14 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन भारी बारिश होगी। मैदानी इलाकों में भी 11 व 12 मई को भारी बारिश के आसार है।