Mausam Ki Jankari: हिमाचल में गर्मी से हाल बेहाल, 2 जून तक बारिश की संभावना
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में पिछले कई दिनों से सूर्य देव आग उगल रहे हैं। आलम यह हैं कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। एकाएक बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम करवट बदलने का अनुमान जताया है।;
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले कई दिनों से सूर्य देव आग उगल रहे हैं। आलम यह हैं कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। एकाएक बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम करवट बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में बारिश की संभावनाएं जताई गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में पांच दिन के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। शिमला, मंडी (Mandi), कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में 2 जून तक बारिश के साथ छिटपुट स्थानों पर तेज हवा, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं, आज और कल लाहुल स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम (Weather) खराब रहने की संभावना है। अलग-अलग जगहों में बारिश होने व तूफान चलने की संभावना है। वहीं, 31 मई से 2 जून तक पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। बारिश (Rain), बर्फबारी (Snowfall) व तूफान की संभावना जताई गई है।
3 और चार जून को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के मिजाज बिगड़े रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में जोगिंद्रनगर और बंजार में 2.2 और जंजैहली व चंबा में 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
वहीं राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 17.5 और अधिकतम 27.0, सुंदरनगर का 21.3 और 35.4, भुंतर का 20.0 और 34.8, कल्पा का 10.4 और 25.1, धर्मशाला (Dharamshala) का 18.6 और 30.6, ऊना का 28.4 और 39.0, नाहन का 22.7 और 34.0, केलांग का 7.2 और 22.1, पालमपुर का 20.5 और 31.0, सोलन का 19.5 और 33.0, मनाली (Manali) का 14.0 और 28.0, कांगड़ा (Kangra) का 24.3 और 37.0, मंडी का 21.0 और 35.4, बिलासपुर का 26.0 और 37.3, हमीरपुर का 24.6 और 36.0, चंबा (Chamba) का 19.7 और 34.4, डलहौजी का 16.3 और 22.7 व कुफरी का 15.3 और 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।