Mausam ki Jankari: 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, कल इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Mausam ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद यहां के पहाड़ दरकने लगे हैं। यह पहाड़ अब तक कई लोगों की जान ले चुके हैं।;
Mausam ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद यहां के पहाड़ दरकने लगे हैं। यह पहाड़ अब तक कई लोगों की जान ले चुके हैं। तबाही का ये सिलसिला अभी भी रूका नहीं है। प्रदेश में इस सप्ताह मानसून (Monsoon) फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर व डलहौजी में कल यानी 14 तारीक को भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है।
वहीं, प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस अवधी में हिमाचल (Himachal) के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस बरसात में हिमाचल में बारिश (Rain) ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश से यहां के पहाड़ पूरी तरह से दरकने लगे हैं। लाहुल स्पीति के बाद किन्नौर हादसा कभी ना भूल पाने जख्म दे गया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच सभी जिला प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के आसपास ना जाने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 14 अगस्त को भारी बारिश होगी, जबकि 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। और कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन से सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की बजह से लैंडस्लाइड हो रही है। लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।