Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 14 अगस्त तक येलो अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।;

Update: 2021-08-11 15:23 GMT

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इन 10 जिलों में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 14 अगस्त तक इन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 17 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। बुधवार को धर्मशाला में 25 और ऊना में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 12 से 14 अगस्त तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है। इस दौरान भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है।

जानें अपने शहर का तापमान

बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.0, भुंतर में 33.8, हमीरपुर-चंबा में 33.7, मंडी में 33.0, सुंदरनगर में 32.8, कांगड़ा में 32.2, ऊना में 31.8, सोलन में 31.5, नाहन में 30.0, धर्मशाला में 26.6, केलांग में 25.8, शिमला में 24.2, कल्पा में 23.0 और डलहौजी में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, मंगलवार रात को नादौन में 56, धर्मशाला में 42, गगल में 39, पालमपुर में 32, गुलेर में 15, नूरपुर-बंगाणा में 12, पांवटा साहिब में 10, बैजनाथ में 8, जोगिंद्रनगर में 6 और सुंदरनगर में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

Tags:    

Similar News