Himachal Mausam Ki Jankari: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए बादल
Himachal Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में आज शुक्रवार से मौसम ने करवट ली है। राज्य में अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कई इलाकों में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।;
Himachal Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में आज शुक्रवार से मौसम ने करवट ली है। राज्य में अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कई इलाकों में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बर्फबारी होने के कारण ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है।
वहीं कल के लिए मैदानी जिलों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी 25 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
शिमला में अधिकतम तापमान बढ़ा
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सोलन में अधिकतम तापमान 24.0, बिलासपुर में 23.5, सुंदरनगर में 23.7, हमीरपुर में 23.2, कांगड़ा में 22.7, चंबा में 21.2, भुंतर में 20.7, नाहन में 17.2, शिमला में 16.4, धर्मशाला में 16.2, डलहौजी में 12.8, कल्पा में 9.5 और केलांग में 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस में
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 10.6, कल्पा में माइनस 1.0, मनाली में माइनस 0.2, भुंतर में 0.6, मंड़ी में 1.1, सुंदरनगर में 1.1, चंबा में 2.3, सोलन में 2.8, ऊना में 3.0, हमीरपुर में 3.8, बिलासपुर में 4.0, धर्मशाला में 5.4, शिमला में 5.8 और नाहन में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।