चलती कार की खुली खिड़की, अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले में एक महिला चलती गाड़ी की खिड़की खुलने से नीचे गिर गई। जिसके चलते महिला ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया।;

Update: 2021-08-15 14:26 GMT

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिला में एक महिला चलती गाड़ी की खिड़की खुलने से नीचे गिर गई। जिसके चलते महिला ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया। हादसा सिरमौर जिला के राजगढ़ (Rajgarh) में सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान मंजू पत्नी प्रेमपाल ग्राम डाकघर वा तहसील नोहराधार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर मंजू सुबह करीब आठ बजे पिकअप जीप (Pickup Jeep) में बैठ कर नौनी से नौहराधार जा रही थी। इसी बीच जब जीप खालटू पहुंची तो अचानक से जीप की खिड़की खुल गई और मंजू बाहर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में मंजू को गंभीर चोटें आईं। जिसे तुरंत 108 की मदद से सिविल अस्पताल राजगढ़ (Rajgarh Hospital) पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जीप चालक के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News