Himachal: PM मोदी ने चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या है ट्रेन का टाइम टेबल और खासियत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के ऊना तक जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।;

Update: 2022-10-13 06:16 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखा कर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। यह देश की चौथी वन्दे भारत ट्रेन है। इसके बाद पीएम मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Pharma Park) का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी (IIT) परिसर का उद्घाटन भी किया। इसके बाद पीएम चंबा (Chamba) में जनसभा कर दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे। महीने भर बाद ही हिमाचल में विधानसभा के चुनाव (Himachal assembly elections) होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

पांच घंटे में पूरा होगा ऊना से दिल्ली का सफर

पीएम मोदी ने आज ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की वन्दे भारत ट्रेनों की तुलना में एक उन्नत संस्करण है। यह बहुत हल्की है और महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह ट्रेन आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी और ज्वाला देवी जैसी जगहों को भी नई दिल्ली से जोड़ेगी। इस ट्रेन से महज पांच घंटे में दिल्ली से ऊना तक का सफर पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली से चंडीगढ़ (Chandigarh) का सफर भी इस ट्रेन से करीब तीन घंटे का रह जाएगा। बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़- हरियाणा और दिल्ली के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऊना स्टेशन - 

  • सुबह 5:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी
  • सुबह 8:00 बजे हरियाणा के अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी
  • सुबह 8:40 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
  • सुबह 10:34 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
  • सुबह 11:05 बजे ऊना जिले के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

ऊना स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन -

  • दोपहर 1:00 बजे अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी
  • दोपहर 1:21 बजे ऊना स्टेशन पहुंचेगी
  • दोपहर 3:25 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी
  • दोपहर 4:13 बजे अंबाला स्टेशन पहुंचेगी
  • शाम 6:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस की खासियत

  • ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक है, जबकि पुरानी ट्रेन की 130 किलोमीटर प्रति घंटे ही थी।
  • हर सीट पर टॉक बटन लगाया गया है़। जिससे सीधे ड्राइवर से बात की जा सकती है़।
  • ट्रेन को रोकने के लिए अलार्म बटन लगाया गया है, इसके लिए अब चेन पुल करने की जरूरत नहीं है।
  • नई वन्दे भारत एक्स्प्रेस 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि पुरानी वन्देभारत को इसमें 55 सेकेंड लगते थे।
Tags:    

Similar News