Himachal: महंगाई की मार से जनता परेशान, गैस सिलेंडर के दाम पहुंचे 1000 के पार
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में एक तरफ जहां उपचुनाव होने वाले हैं। वहीं दूसरी जनता महंगाई (Inflation) की मार से परेशान है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए किसान (Farmer) से लेकर हर तरह तबके के व्यक्ति पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में एक तरफ जहां उपचुनाव होने वाले हैं। वहीं दूसरी जनता महंगाई (Inflation) की मार से परेशान है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए किसान (Farmer) से लेकर हर तरह तबके के व्यक्ति पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। आलम यह है कि प्रदेश में पहली बार एलपीजी गैस सिलिंडर (Lpg Gas Cylinder) के दाम एक हजार रुपये कि पार चले गए हैं। बता दें कि गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे प्रदेश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। राज्य में अब होम डिलीवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी। वहीं व्यावसायिक सिलेंडर के दाम दो रुपये कम हुए हैं। अब जनता को 1906 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा। प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर के साथ-साथ राजधानी शिमला में पेट्रोल का दम भी बढ़ाया गया है। राजधानी शिमला में अब पेट्रोल की किमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है। शिमला में पेट्रोल 100 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। उप चुनाव इसी माह में होने के बावजूद भी सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
जनता ने सरकार से लगाई गुहार
बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश में एक तरफ जहां पूरी जनता परेशान है। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा परेशानी गरेलू महिलाओं को हो रही है। घरेलू महिलाओं के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है वह ये कि गैस सिलेंडर के दाम जो महंगे हुए हैं वो गृहणियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यहीं पेट्रोल की बढ़ी कीमत भी जनता की कमर तोड़ रही है। पेट्रोल की बात करें तो जिसके रेट 75 रुपये लीटर के आसपास थे वो अब 100 रुपये के पार चले गए हैं। कोविड के कारण हुए लाकडाऊन की वजह से जहां लोगों के रोजगार छीन गए वहीं महंगाई भी लोगों के लिए एक बड़ी की समस्या है।