हनुमान मंदिर में चोरी, पुलिस ने 6 दिन में सुलझाया मामला, दो सुनारों सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल के शिमला के ढली थाने के तहत कुफरी-चायल मार्ग के बीच स्थित मुंडाघाट में प्राचीन हनुमान मंदिर चोरी के मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;
हिमाचल के शिमला के ढली थाने के तहत कुफरी-चायल मार्ग के बीच स्थित मुंडाघाट में प्राचीन हनुमान मंदिर चोरी के मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण डॉग स्वायड, BD स्कवॉड और फिंगर प्रिंट के विशेषज्ञों के द्वारा किया गया था। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साथ ही इलाके में लगे मोबाइल टावर आईडी लेकर डम्प डाटा खंगाला गया और गुप्त सूचनाएं एकत्रित की गई। सभी रास्तों,सड़कों और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी से पता चला कई मंदिरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि मंदिर चोरी और घरों में सेंध मारी करने वाले कौन आरोपी हैं, जिनपर पहले भी आरोप लगे हैं। इस कड़ी में 16 सितंबर को पुलिस के हाथ एक आरोपी लगा। सोलन जिले अर्की थाना क्षेत्र के तहत कालर गांव का 33 वर्षीय अभियुक्त कमलेश पुलिस की पकड़ में आया,उसे गिरफ्तार किया गया। कमलेश से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई। कमलेश की शिनाख्त पर एक और आरोपी पकड़ में आया।17 सितंबर को सोलन जिले की कंडाघाट तहसील के बाजणी गांव से राजेंद्र ऊर्फ कालू राम को गिरफ्तार किया गया।
चोरों ने मूर्ति को काटा
कालू राम की निशानदेही पर नंद गोपाल की मूर्ति बरामद की गई. मूर्ति का एक पैर और एक हाथ कटा हुआ था. पुलिस ने कटे हुए पैर भी बरामद किए.इसके अलावा बाजणी गांव से ही एक आरोपी 29 वर्षीय अशोक पकड़ा गया. शिमला जिले की सुन्नी तहसील के गडयाण गांव का 20 वर्षीय ऋतिक भी पुलिस की पकड़ में आया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक की निशानदेही पर हनुमान की मूर्ति भी बरामद की गई लेकिन मूर्ति के दोनों हाथ और पूंछ कटी हुई पाई गई. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अशोक,कमलेश,कालू और ऋतिक ने एक एक करके सारे राज उगले.
सुनार के बेचा चोरी का सामान
उनसे पूछताछ में पता चला कि चोरी किया हुआ सामान सुनार को बेचा गया था। उसके बाद पुलिस ने सोलन जिले के कैन्ट बोर्ड धर्मपुर सबाथु से 60 वर्षीय गणेश सुनार और 40 वर्षीय सुनार गोपाल को गिरफ्तार किया। इन दोनों से चार चांदी के छत्र, सोने की अंगुठी,सोना डली नुमा,चौकी चांदी, हनुमान,लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां बरामद की गई। मूर्तियों और अन्य सामान की शिनाख्त मंदिर के पुजारी और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने की।
ये है पूरा मामला
ढली थाने में 11 सितंबर को मामला दर्ज हुआ था। तड़के करीब 3 बजे चोरी को अंजाम दिया गया था। हनुमान,राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती की मूर्तियों के अलावा नंद गोपाल की चार प्राचीन मूर्तियां,एक शालीग्राम की 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति,तांबे और पीतल की चौकी,5 तोले के चांदी का मुकुट और अन्य श्रंगार समेत कई आभूषण शामिल हैं। आरोपियों के पकड़ने में पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत की,इस मामले में एएसपी प्रवीर ठाकुर की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया है।