भाई ने मां और बहन की बेरहमी से की पिटाई, सरिता की मौत, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक मर्डर (Murder) का मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी बहन और मां की बेरहमी (Violence) से पिटाई की जिससे बहन की मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया है।;
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक मर्डर (Murder) का मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी बहन और मां की बेरहमी (Violence) से पिटाई की जिससे बहन की मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया है। घायल मां को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, थाना कंडाघाट के अंतर्गत यह मामला पेश आया है। नित्यानंद शर्मा गांव बडायवला, अंजी, कंडाघाट (सोलन) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 मार्च की रात 10:30 बजे केडी शर्मा ने फोन करके बुलाया कि धर्म दत्त के मकान में किराए पर रह रहे संजू नेपाली क्वार्टर में चीख-पुकार की आवाज आ रही है। संजू का लड़का विकास अपनी मां और बहन को मारपीट कर रहा है। इसके बाद थाना कंडाघाट को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची तो विकास की माता तुलसी डबल बेड पर और लड़की सरिता फर्श पर बिछाए गद्दे पर खून से लथपथ पड़ी थी। वहीं, लड़की सरिता अर्धनग्न अवस्था में थी। डबल बेड और फर्श पर बिछे गद्दे के तकियों और बेडशीट पर काफी सारा खून लगा था।
आपको बता दें कि सरिता के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी। जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल मां का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मेडिकल करवाने के बाद आरोपी की बहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी मां की स्थिति गंभीर होने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। फिलहाल आरोपी ने अपनी मां और बहन को किस कारण मारा इसका पता अभी नहीं चल सका है।