हिमाचल सरकार का फैसला: 27 जनवरी से टीचर्स को आना होगा स्कूल, छात्र करें इंतजार

हिमाचल प्रदेश में स्कूल अब खुलने ही वाले हैं। प्रदेश के शिक्षकों को 27 जनवरी से स्कूल आना शुरू हो जाएगा। 27 से 31 जनवरी तक स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। छात्रों एक फरवरी से स्कूलों में आना शुरू होंगे।;

Update: 2021-01-25 13:29 GMT

हिमाचल प्रदेश में स्कूल अब खुलने ही वाले हैं। प्रदेश के शिक्षकों को 27 जनवरी से स्कूल आना शुरू हो जाएगा। 27 से 31 जनवरी तक स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। छात्रों एक फरवरी से स्कूलों में आना शुरू होंगे। पांचवीं और आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कक्षाएं लगना शुरू होंगी। इस दौरान हाजिरी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

वहीं शीतकालीन स्कूलों में 15 फरवरी से सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुलाया गया है। बर्फबारी की वजह से ठंड अधिक होने के कारण छात्रों को 15 फरवरी से बुलाने का फैसला लिया गया है। सभी स्कूलों में छात्रों के आने से पहले सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जाएगा। वहीं स्कूल प्रबंधन ने स्कूलों में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था कर रखी है। स्कूलों में तैयारी पूरी होने के बाद छात्रों को बुलाया जाएगा। 

सभी स्कूलों से शिक्षा निदेशालय ने 30 जनवरी तक शिक्षण कार्य शुरू करने को लेकर माइक्रो प्लान देने को भी कहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रिंसिपलों को सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News