घर के बाहर खेल रहे 2 साल के बच्चे ने अनजाने में पी ली ऐसी चीज, पलक झपकते ही हो गई मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur district) से दो साल के बच्चे (children) की मौत की खबर है। बता दें कि दो साल के बच्चे ने गलती से डीजल (diesel) पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नादौन के वार्ड नंबर 7 से नागरड़ा से यह मामला सामने आया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर पर बच्चे के माता-पिता मौजूद नहीं थे।;

Update: 2021-04-07 09:07 GMT

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur district) से दो साल के बच्चे (children) की मौत की खबर है। बता दें कि दो साल के बच्चे ने गलती से डीजल (diesel) पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नादौन के वार्ड नंबर 7 से नागरड़ा से यह मामला सामने आया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर पर बच्चे के माता-पिता मौजूद नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क के किनारे प्रवासी बच्चे अपनी झुग्गियों के पास खेल रहे थे कि अचानक 2 साल का बच्चा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बेसुध पड़े बच्चे को नादौन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्चे को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत गई। बच्चे की अचानक मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये कहना है पुलिस का

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की मौत डीजल पीने से हुई है। डीजल पीने के बाद ही अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के अन्य कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

10 माह के बच्चे की भी ऐसे ही हो गई थी मौत

ऐसा ही एक मामला चंबा जिले (Chamba District) से 17 मार्च को भी सामने आया था। जिसमें एक 10 माह के बच्चे के गले में खिलौना फंसने से उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि कि दुकान से चॉकलेट (Chocolate) के साथ एक खिलौना फ्री में मिला था। बच्चे ने चॉकलेट के साथ-साथ खिलौना भी निगल गया था। जिसक बाद उसके गले में खिलौना अटक गया था। बाद में बच्चे को अस्पताल लाया गया। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत (Death) हो गई। 

Tags:    

Similar News