Video Viral: शादी समारोह में दुल्हन का वोडका पीने का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे हैरान

Video viral: इंटरनेट की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो (Video) सबसे अधिक देखे जाते हैं। इनमें कुछ तो आते ही वायरल (Viral) हो जाते हैं और लंबे समय देखे जाते हैं। इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट (Internet Video Viral) पर छाया हुआ है।;

Update: 2021-10-13 14:01 GMT

Video viral: इंटरनेट की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो (Video) सबसे अधिक देखे जाते हैं। इनमें कुछ तो आते ही वायरल (Viral) हो जाते हैं और लंबे समय देखे जाते हैं। इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट (Internet Video Viral) पर छाया हुआ है। वीडियो एक दुल्हन (Dulhan ka video viral) से जुड़ा है और वो इसमें जो बात कहती नजर आती है देखकर हंसी नहीं रुकेगी। मजेदार वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों ने इसपर रिएक्ट किया है।

वीडियो विवाह से ठीक पहले का मालूम होता है। इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन पूरी तरह तैयार है और वैन्यू हॉल में जाने ही वाली है। इस बीच वो ग्लास में वोडका पीती नजर आती है। हालांकि तभी उसके मुंह गंदी बात निकल गई जो कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। मगर इसके बाद दुल्हन जो कहती है उसे सुनकर हंसी भी नहीं रुकेगी। वो अपना ग्लास खत्म करने के बाद सामने खड़ी लड़की से कहती है- शादी के टाइम मैं जब बैठी होंगी, जब फेरे शुरू हो जाएंगे। वोदका ले आना।

दुल्हन इसके बाद जो कहती है वो बड़ा मजेदार है। वो कहती है- मैं ऐसे-ऐसे (डांस करने के लिए हाथ हिलाना) करूं तो मतलब, लेकर आ जाना। और बोलना कि मैम जूस पी लो…जूस पी लो। दुल्हन की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वायरल वीडियो को theshaadiswag नाम के यूजर ने शेयर किया है। अब तक इस वीडिया पर 30,816 views मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये वोडका पीने का अच्छा तरीका है। 

Tags:    

Similar News