शताब्दी में बिगड़ी यात्री की तबीयत, ट्रेन में मौजूद डाक्टर ने समय इलाज करने से बची जान
- नई दिल्ली से भोपाल आ रहा था यात्री बीना के बाद बिगड़ी थी तबीयत - भोपाल स्टेशन पर पहले रेलवे डॉक्टरों की टीम ने चेक किया, उतारने के बाद परिजन ले गए अस्पताल;
,भोपाल। नई दिल्ली से रानीकमलापति स्टेशन आ रही गाड़ी संख्या 12002 शताब्दी एक्सप्रेस के सी-12 कोच में शनिवार एसी फेल होने से कई यात्री की तबीयत बिगड़ गई। स्थिति को खराब होने पर ट्रेन में मौजूद परिजन व अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान एक यात्री की अधिक तबीयत बिगड़ गई। जिसका बीपी बढ़ने के साथ ही उन्हें उल्टियां होने लगीं। इसके बाद ट्रेन के टीटीई स्टॉप द्वारा रेलवे कंट्रोल को मैसेज दिया। साथ ही ट्रेन में एनाउंसमेंट किया गया कि जो भी डॉक्टर सफर कर रहे हों तुरंत कोच सी-12 में पहुंचें और बीमार यात्री की मदद करें। इस पर कोच में सफर कर एक डॉक्टर ने मोर्चा संभाला। यात्री को प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद यात्री की तबीयत में कुछ सुधार हो सका। तो वहीं ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुंचने से रेलवे डॉक्टरों की टीम ने यात्री की जांच कर आवश्यक दवाएं दी। हालाकि इसके बाद परिजन यात्री को निजी अस्पताल ले गए।