भोपाल। फूड कमिश्नर की टीमों की जांच के बाद बुधवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने शहर की 15 दुकानों को सस्पेंड कर दिया है। इन दुकानों के संचालकों पर केस दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर इन दुकानों के सस्पेंड करने के साथ नजदीक स्थित पीडीएस दुकानों में बीपीएल परिवारों को अटैच कर दिया गया है। जिसके तहत दिसंबर माह के राशन का कोटा इन दुकानों पर पहुंचाया जाएगा।
सस्पेंड की गई दुकानों में जनता उपभोक्ता भंडार जेल रोड जहांगीराबाद, नितिन भंडार बाग मुगालिया, पूजा पंचशील नगर, दामखेड़ा एकता भानपुर, इंडिया बिट्टन मार्केट, मोहिनी दुर्गा चौक शाहपुरा, चित्रांश जनता कॉलोनी, सांई झूलेलाल बैरागढ़, मां वैष्णव देवी मोतीलाल नगर पुलिया के पास करोंद, मोनिका महिला कोलार नगर, महाकाली पंचशील नगर, आराधना आराधना नगर, सेवा सहकारी भौरी, बाब गरीबदास बैरागढ़ और महात्मा उपभोक्ता भंडार राजीव नगर शामिल है।