तीस हजार परिवारों को मकान का इंतजार, 32 सौ 37 परिवारों को मिलेंगे मकान

गांव में जिन लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं हैं। उन्हें छह सौ वर्गफीट की जमीन का पट्टा दिया जाएगा। जिस पर मकान बनाकर परिवार रह सकेगा। इस योजना में उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो एक मकान में रह रहे है, लेकिन उनके परिवार अलग अलग है।;

Update: 2023-01-30 16:05 GMT

629 गांवों के 22 हजार 459 परिवारों ने किया था पट्टे के लिए आवेदन

भोपाल। गांव में जिन लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं हैं। उन्हें छह सौ वर्गफीट की जमीन का पट्टा दिया जाएगा। जिस पर मकान बनाकर परिवार रह सकेगा। इस योजना में उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो एक मकान में रह रहे है, लेकिन उनके परिवार अलग अलग ह। जिले की बरसिया, हुजूर और कोलार तहसील के 629 गांवों के 32 सौ 37 परिवारों को पहले चरण में छह सौ वर्गफीट के पट्टे दिए गए ह। जबकि मकान के लिए 22 हजार 459 परिवार के लोगों ने आवेदन किए थे। इन आवेदनों की जांच की जा रही है। इधर जिले में तीस हजार से अधिक ऐसे परिवार है, जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं ह।

इस योजना से जुड़ने के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिले में अब तक आरसीएमएस पर 22 हजार 459 परिवारों ने पट्टे के लिए आवेदन किए हैं। जिसके बाद पटवारी की रिपोर्ट के साथ पंचायत को अनुमोदन करना पड़ेगा। जिसके बाद एसडीएम स्तर पर भू अधिकार पत्र देने की प्रक्रिया की जाती है। इस योजना से जुड़ने के लिए सारा ऐप या पोर्टल पर पात्र आवेदक आवेदन दर्ज कर सकेंगे। ये आवेदन ऐप के जरिए ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी के पास पहुंचेगा। पटवारी और पंचायत सेक्रेटरी जांच रिपोर्ट ऐप पर ही दर्ज कर आवेदन को तहसीलदार को फॉरवर्ड करेंगे। तहसीलदार आवेदन का प्रारंभिक परीक्षण कर रजिस्टर्ड करेंगे। इसके बाद सूचना का प्रकाशन कर दावे-आपत्ति बुलाकर उनका परीक्षण कराया जाएगा। एडीएम संदीप केरकेट्टा का कहना है कि नए नियमों के तहत गांवों में पट्टे बनाए जा रहे है। एसडीएम स्तर पर इसका आवेदन किया जा सकता है। वेबसाइट पर आवेदन दोबारा से लिए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News