#होली के दिन मायूस चेहरे पर मुस्कान लाने की खूबसूरत कोशिश, जमकर नाचे वृद्धजन, देखिए वीडियो
मध्यप्रदेश के डबरा शहर में ‘अपना घर आश्रम’ में खेली गई होली सुर्खियों में है। कारण, यहां पर उन चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई, जिनके चेहरे पर से मुस्कान कभी गायब से ही हो गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
डबरा। पूरे देश में आज होली (Holi2021) का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था, पर इस वर्ष कोरोना (Corona) के कारण थोड़ा रंग (Color) में भंग दिख रहा हैं। हम बात करें डबरा (Dabra) शहर के 'अपना घर आश्रम' की जहां असहाय एवं बेसहारा लोगों को प्रभु स्वरूप मानकर उन्हें 'अपना घर आश्रम' में रखा जाता है। आश्रम के संचालक मनीष पांडे (Manish Pandey) हैं, जो 2017 से इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं।
आश्रम में उनकी देखभाल एवं स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाता है। आज होली के मौके पर सभी ने फूलों और गुलाल से होली मनाई। साथ ही साथ उन्होंने जमकर डांस (Dance) भी किया। उन लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली, जो अपनी मुस्कान खो चुके थे। उन्हें 'अपना घर आश्रम' में एक अलग पहचान मिलती है और जिनके चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान आती है। इस अवसर पर आश्रम के संचालक मनीष पांडे, बीएस राठौर, सरवन सिंह राठौड़, एवं अन्य आश्रम के सदस्य भी मौजूद रहे। वीडियो देखिए-