MP News : आरटीओ में पहुंची 10 हजार फाइलें... वेटिंग खत्म करने आज से दिन-रात होगा रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंटिंग का काम
नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के त्योहारी सीजन में भोपाल के विभिन्न शोरूमों से गाड़ी लेने वाले लोगों को अब रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।;
भोपाल। नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के त्योहारी सीजन में भोपाल के विभिन्न शोरूमों से गाड़ी लेने वाले लोगों को अब रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल परिवहन आयुक्त ने प्रदेशभर के आरटीओ को अधिक से अधिक कार्ड प्रिंट कर वाहन मालिकों को जल्द से जल्द देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के कार्ड दिन-रात प्रिंट करने के लिए कहा है।
लगी अधिक से अधिक स्टाफ की ड्यूटी
जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में वाहन बिकते हैं। एक साथ इतने वाहनों की फाइलों के आने पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने में टाइम लग जाता है, जिससे कार्ड देरी से निकलते है। भोपाल आरटीओ कार्यालय में नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस व दीपावली के त्योहारी सीजन में करीब दस हजार से अधिक वाहन खरीदी की फाइलें पहुंची। जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिक से अधिक स्टाफ की ड्यूटी लगाकर जल्द से जल्द सभी कार्ड को प्रिंट कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट होने का काम मंगलवार से शुरू होगा। 10 से 15 दिन के भीतर अधिकांश आवेदकों को रजिस्ट्रेशन मिलने की उम्मीद है।
परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार बाइक की फाइलें ज्यादा हैं। शोरूम से फाइल आने के बाद वाहन मालिक के दस्तावेज का मिलान होता है। इसके बाद दस्तावेज स्कैन होते हैं। इस फाइल को आरटीओ हस्ताक्षर कर पास करते हैं, जिसके बाद दो पहिया वाहन शाखा प्रभारी इस पर आगे की कार्रवाई करते हैं, तब जाकर कार्ड निकलता हैं।