भोपाल। क्राइम ब्रांच ने सांची पार्लर संचालक को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा सवा किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की कीमत 15 हजार रुपए है। आरोपी सांची पार्लर की आड़ में गांजे की पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान नार्को अंकुश हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। राजधानी को नशा मुक्त बनाने के लिए ही पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जहां कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाता है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कटारा हिल्स थानांतर्गत ग्राम बर्राई चौराहे पर एक युवक खड़ा है, जिसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदेही युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धर्मेंद्र विश्वकर्मा उर्फ गोलू (32) निवासी शिवमंदिर के सामने ग्राम बर्राई थाना कटारा हिल्स बताया। उसके पास मौजूद सफेद रंग के झोले की तलाशी लेने पर अंदर सवा किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह सांची पार्लर चलाता है। मंडीदीप के गांजा तस्करों से गांजा लेकर उसकी पुड़िया बनाकर मजदूर वर्ग के लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।