मध्यप्रदेश के लोकसभा और 3 विधानसभाओं में मतदान जारी, अब तक हुआ 13 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा लोकसभा के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों मतदान में मतदाताओं का अच्छा खासा रुझान है। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक में 40 फ़ीसदी तक मतदान हो जाएगा। सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू है। सुबह 9 बजे तक में खंडवा में 12.64 पृथ्वीपुर में 13.60 रैगांव में 13.74 और जोबट में 12.80 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी। यह लगातार जारी है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा लोकसभा के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों मतदान में मतदाताओं का अच्छा खासा रुझान है। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक 40 फ़ीसदी तक मतदान हो जाएगा। सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। अब तक कहीं से भी मतदान में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। चुनाव आयोग पल पल की खबरों पर नजर गड़ाए हुए हैं। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले माक पोल में कुछ मशीनों के खराब होने की सूचना मिली थी, किंतु तत्काल सभी मशीनों को बदल दिया गया।