ब्रेकडाउन और लॉस रोकने भोपाल में अंडरग्राउंड होगी 154 किमी लंबी एलटी लाइन
भोपाल। ब्रेकडाउन में कमी लाने और बिजली व्यवस्था को आधुनिक करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में 6036 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराएगी।;
भोपाल। ब्रेकडाउन में कमी लाने और बिजली व्यवस्था को आधुनिक करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में 6036 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराएगी। विकास कार्यों के पहले चरण में भोपाल शहर में 154 किमी एलटी लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। बिजली कंपनी के अनुसार इन सभी कामों के होने से भविष्य में विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। वहीं विद्युत वितरण प्रणाली भी मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होने से और प्रणाली की क्षमता में बढ़ोत्तरी होने से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।
होंगे यह काम :
विद्युत वितरण कंपनी रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पहले चरण में स्मार्ट मीटरिंग के लिए 2,777 करोड़ और लॉस रिडक्शन के लिए 3,259 करोड़ के नवीन उपकेंद्र, कैपेसिटर बैंकों की स्थापना, अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर, पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित काम किए जाएंगे। कंपनी द्वारा लॉस रिडक्शन के लिए तहत 2, 788 करोड़ और स्मार्ट मीटरीकरण के लिए 897 करोड़ के कामों का आदेश जारी कर चुकी है। 16 जिलों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत भी कर दी गई है। 11 लाख स्मार्ट मीटर हेतु निविदा जारी कर दी गई है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन :
योजना के दूसरे चरण में कंपनी 16 जिलों में 2,114 करोड़ के आधुनिकीकरण के काम कराएगी, जिसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और भोपाल शहर में 33 केवी रिंग मेन सिस्टम मोनोपोल के काम शामिल हैं। बिजली कंपनी के अनुसार इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024-25 तक फीडरों को सौर ऊर्जा से चलाने की तैयारी की जा रही है। जिससे सिंचाई के लिए सस्ती बिजली किसानों को मिल सके।
उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनी के कार्यक्षेत्र में बिजली वितरण प्रणाली के विकास के लिए सभी निर्माण कार्यों को तेजी गति से पूरा किया जा रहा है। कंपनी का प्रयास है कि इन सभी कामों को समय-सीमा में पूरा किया जाएगा।
- गणेश शंकर मिश्रा, प्रबंध संचालक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी