ANUPPUR CRIME NEWS; 16 साल के बच्चे ने मौत को लगाया गले, घर में पंखे पर लटकी मिली लाश, इस वजह से उठाया कदम
सोमवार सुबह 1 अगस्त को जमुड़ी गांव के घोघराटोला निवासी फूल सिंह का 16 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह ने सोमवार की सुबह पिता द्वारा स्कूल न जाने की बात पर डांट लगा दी थी । जिससे नाराज होकर बालक महेंद्र घर के अंदर मलगा में साड़ी से गर्दन में फांसी लगाकर झूल गया ।;
अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 16 साल के बालक ने सोमवार सुबह अपने घर में पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। घटना के दौरान किशोरी घर पर अकेले था। थोड़ी देर के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को पंखे पर लटका पाया। आनन फानन में जब परिजनों ने बच्चे को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पिता द्वारा स्कूल नहीं जाने पर डाटा तो बेटे ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र सिंह और उसके पिता के बीच सुबह स्कूल जाने को लेकर बहस हो गई थी। जिसकी वजह से बच्चा काफी दुखी थी इस वजह से युवक ने यह कदम उठाया। बच्चा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में कक्षा नवमी का छात्र था जो स्कूल जाने में निरंतर लापरवाही करता था। जिसकी वजह से पिता काफी परेशान था और अक्सर अपने बच्चे को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करता था। लेकिन बच्चे का धयान पढ़ाई में नहीं थी। इस वजह सी महेंद्र स्कूल जाने में कतराता था।
पुलिस ने घटना को लेकर कही ये बात
बता दें कि ये पूरी घटना कोतवाली थाना अनूपपुर से आठ किलोमीटर दूर स्थित जमुड़ी गांव का है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारी कि सोमवार सुबह 1 अगस्त को जमुड़ी गांव के घोघराटोला निवासी फूल सिंह का 16 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह ने सोमवार की सुबह पिता द्वारा स्कूल न जाने की बात पर डांट लगा दी थी । जिससे नाराज होकर बालक महेंद्र घर के अंदर मलगा में साड़ी से गर्दन में फांसी लगाकर झूल गया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त बच्चे की मां खेत में रोपा लगाने गई हुई थी। छोटे भाई बहन आस-पड़ोस में थे। पिता गांव तरफ गया हुआ था तभी बच्चे ने फंदे पर लटककर जान दे दी।