1987 बैच के आईपीएस सुधीर सक्सेना होंगे मप्र के अगले डीजीपी
भारत सरकार में सचिव (सुरक्षा) के पद पर पदस्थ सुधीर कुमार सक्सेना मप्र के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। मप्र काडर के आईपीएस वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर सक्सेना वर्ष 1987 बैच के अफसर हैं। वे पिछले साल 14 अगस्त 2021 को ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में पदस्थ किए गए थे। ;
भोपाल। भारत सरकार में सचिव (सुरक्षा) के पद पर पदस्थ सुधीर कुमार सक्सेना मप्र के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। मप्र काडर के आईपीएस वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर सक्सेना वर्ष 1987 बैच के अफसर हैं। वे पिछले साल 14 अगस्त 2021 को ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में पदस्थ किए गए थे। किंतु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उनकी प्रतिनियुक्ति वापस करने को कहा। इसके तत्काल बाद केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मप्र वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया।
जौहरी कल होंगे सेवानिवृत्त
मौजूदा डीजीपी वीके जौहरी 4 मार्च को अपने पद से सेवािनवृत्त होंगे। उन्हें हालांकि दो वर्ष पहले नवंबर 2020 में ही सेवानिवृत्त हो जाना था, किंतु पूर्ववर्ती सरकार के समय मार्च 2020 में उन्हें दो वर्ष के लिए डीजीपी बनाने का आदेश जारी किया गया था। केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी सहमति दी थी। इसके बाद से लेकर अभी तक वे ही डीजीपी के पद पर पदस्थ हैं। अब उनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार सक्सेना को डीजीपी बनाने जा रही है। सरकार आज डीजीपी बनाने का आदेश जारी करेगी। वे गुरूवार को ही देर शाम भोपाल पहुंच रहे हैं। शुक्रवार 4 मार्च को वे डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।
आदेश के साथ होगी पूरी प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किसी भी राज्य के डीजीपी के लिए प्रक्रिया निर्धारित अवधि से कम से कम तीन महीने पहले शुरू करने का नियम है। किंतु राज्य सरकार ने केंद्र को डीजीपी का पैनल नहीं भेजा। इसे लेकर पिछले दो महीने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। कयास यह भी लगाया गया कि सरकार पहले प्रभारी डीजीपी बनाएगी, इसके बाद केंद्र की सहमति के बाद डीजीपी के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी करेगी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। अब डीजीपी का आदेश जारी होने के साथ ही प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी।