MP NEWS; पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, BJP प्रत्याशी की गाड़ी से अंग्रेजी शराब के 20 पेटी किए जब्त,आरोपी फरार
इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। वो अंबाह से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की बताई जा रही है। क्योकि गाड़ी में स्टीकर प्रत्याशी के लेगे हुए है।;
मुरैना ; मध्यप्रदेश में चुनाव होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलकर शराब माफिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग को हाल ही एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां कोतवाली पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी सहित 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बीती रात जब्त की। जिनकी कीमत करीबन 14 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। बता दें कि ये शराब की पेटिया बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार ये शराब विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव के गाड़ी में लागे स्टीकर
इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। वो अंबाह से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की बताई जा रही है। क्योकि गाड़ी में स्टीकर प्रत्याशी के लेगे हुए है।फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। वही इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया।