Singrauli news: इंटरनेट में वीडियो वायरल होने से 21 वर्षीय युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बरगवां ग्राम कनई के रहने वाले वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि 21 वर्षीय युवक को एक महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर चप्पल से मार कर वीडियो बनाया। साथ ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। जिसकी वजह से शर्मिंदा होकर युवक ने अपनी जान दे दी।;

Update: 2023-08-21 06:14 GMT

सिंगरौली: सोशल मीडिया में हम हमेशा तरह तरह के वीडियो देखते है। कुछ फनी कुछ जानकारी से भरपूर। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बरगवां ग्राम कनई के रहने वाले वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि 21 वर्षीय युवक को एक महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर चप्पल से मार कर वीडियो बनाया। साथ ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। जिसकी वजह से शर्मिंदा होकर युवक ने अपनी जान दे दी।

परिजनों ने महिला पर लगाए गंभीर आरोप

बेटे द्वारा उठाए गए इस कदम के चलते परिवार में मातम पसरा हुआ है। तो वही वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने महिला के उपर गंभीर आरोप लगते हुए थाने में मामला दर्जकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि कनई ग्राम की रहने वाली महिला के द्वारा घर में शराब बनाकर बेचती है, जिसे लोग पीने के लिए जाते हैं। महिला कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना चुकी है और लोगों से पैसे व स्कूटी की डिमांड करती है, नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देती है।

फेसबुक पर वीडियो वायरल होने पर युवक ने दी जान

इस दौरान महिला ने जब युवक से स्कूटी की मांग की, युवक जब गाड़ी नहीं दे पाया तो उसे महिला ने गालियां दीं और चप्पल से मारा। 2 दिन बाद वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद युवक ने अपने घर में दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News