3 लाख लोगों ने नहीं लगवाया वैक्सीन का सेकंड डोज, ऐसे की जा रही है तलाश

सेकेंड डोज न लगवाने वालों की जा रही है तलाश। मोबाइन के जरिए किया जा रहा है प्रेरित। 3 महीने में 9 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। भोपाल में पहला डोज सभी को लग चुका है।;

Update: 2021-10-05 06:21 GMT

भोपाल। राजधानी में फर्स्ट डोज के सौ फीसदी होने के बाद सेकंड डोज के ड्यू चल रहे तीन लाख लोगों पर फोकस किया जा रहा है। इन लोगों का सेकंड डोज का टाइम पूरा होने के बाद भी अब तक टीका नहीं लगाया है। इधर 31 दिसंबर तक जिले की पूरी आबादी को टारगेट के हिसाब से फर्स्ट और सेकंड दोनों डोज लगाए जाने हैं। भोपाल ने फर्स्ट डोज के टॉरगेट को पूरा कर लिया है। जबकि दूसरे डोज के लिए दिसंबर 2021 की समय-सीमा तय की गई है। अब कोशिश की जा रही है कि सेकंड डोज के लिए ड्यू चल रहे लोगों को भी मोबाइल फोन पर प्रेरित किया जा रहा है। इस तरह अब तक करीब 9 लॉख लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाना है। अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने बताया कि सेकंड डोज को लेकर लोगों को एसएमएस भेजने के साथ उन्हें फोन कॉल्स भी किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News