MP News: डैम की मिट्टी खोदाई के दौरान रिटेनिंग वॉल गिरने से मौके पर 3 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

एक और बड़ा हादसा छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां डैम की मिट्टी खोदाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि खोदाई के दौरान तीनों के ऊपर रिटेनिंग वॉल गिर गई थी। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।;

Update: 2023-06-12 08:33 GMT

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में लगातार हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक और बड़ा हादसा छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां डैम की मिट्टी खोदाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि खोदाई के दौरान तीनों के ऊपर रिटेनिंग वॉल गिर गई थी। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार लंबे वक़्त से वॉल 4 मजदूरो के ऊपर गिरा हुआ था। जिसमे से तीन की मौत हो गई तो वही 1 की हालात गंभीर बताई जा रही है।

शाम 7 बजे की है घटना

बता दें कि ये पूरी घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मजदूरों के शव को बहार निकाला। तो वही घायल को इलाज के लिए अस्पताल बेहज दिया गया है। जहां पर उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

इस हादसे की वजह से इनकी हुई मौत

इस हादसे में बिछुआ निवासी गणेश गजभिए, जित्तू नागवंशी, रामकिशोर नागवंशी और शिवप्रसाद भूते दब गए थे। जिसमें से शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हुआ है। शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाकि तीनों की मौत हो गई। ये हादसा स्टाप डैम की मिट्टी खोदते समय हुआ। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने शोक प्रकट करते हुए सहायता राशि देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को 5-5 लाख की मदद

इस घटना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर हादसे की पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के लिए परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने के अधिकारियों को आदेश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृत मजदूरों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

Tags:    

Similar News