DATIA NEWS; शराब पीकर तीन पुलिसकर्मियों ने बस में किया हुड़दंग, SP ने किया निलंबित
दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शराब के नशे में धुत होकर कुछ पुलिस कर्मियों ने देर रात बस में जमकर हुड़दंग काटा। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बस में हार-जीत के दाव भी लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। बता दें कि शराब के नशे में पुलिसकर्मी इस कदर चूर थे कि उन्हें कुछ याद ही नहीं। इस मामले की जानकारी जब SP प्रदीप शर्मा को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया।
पुलिस कर्मियों को SP ने किया निलंबित
बता दें कि तीनों पुलिसकर्मी श्योपुर से ड्यूटी कर लौट रहे थे। इस दौरान सभी ने अधिक शराब का सेवन कर रखा था। जिसकी वजह से उन्होंने जमकर हुड़दंग किया। जिसके बाद मौक पर मौजूद महिला आरक्षक ने इस मामले की शिकायत SP को की। जिसके बाद दतिया SP प्रदीप शर्मा ने मामले में कार्रवाई करते हुए एएसआई सुनील शर्मा, आरक्षक भरत रावत और आरक्षक राहुल चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया।