Sports : सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 44 वीं अंतर सीमांत एथलीट प्रतियोगिता का हुआ समापन

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 44 वीं अंतर सीमांत एथलीट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस दौरान विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया।;

Update: 2023-09-02 11:47 GMT

डबरा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 44 वीं अंतर सीमांत एथलीट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस दौरान विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। 5 दिन चली प्रतियोगिता में 23 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। जिनमें गुजरात की टीम ओवरऑल विजेता रही इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर में प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के अलग-अलग सीमांत मुख्यालयों से आई कुल 11 टीमों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूर्वी कमान से दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम सीमांत की टीमें, और पश्चिमी कमान से जम्मू, काश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात सीमांत की टीमें शामिल हुईं। जिसमें कुल 312 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल जवानों को उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है, बल्कि इसका उद्देश्य जवानों के नियमित दिनचर्या की एकरसता को तोडऩा व सीमा प्रहरियों के बीच गर्व और उपलब्धि की भावना पैदा करना है।

यह रहे विजेता…

सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट की ट्राफी के लिए 5 दिनों तक चली प्रतियोगिता में मैराथन, ट्रैक एवं फील्ड की कुल 23 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें अंको के आधार पर विजेता टीम गुजरात सीमांत रही। उपविजेता टीम जम्मू सीमांत रही। जबकि राजस्थान सीमांत के एथलीट मुख्य आरक्षक रेडियो ऑपरेटर सुनील कुमार को सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट की ट्राफी प्रदान की गई।

पचास से अधिक उम्र वाले भी हुए प्रतियोगिता में शामिल

सभी प्रतिभागियों के होसला आफजाई एवं जोश के लिए बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर एवं सभी विंगों के महानिरीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक उपस्थित रहे। जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है उनके लिए 50 मीटर दौड़ एवं शॉटपुट थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 मीटर दौड़ में विनीत कुमार, उपमहानिरीक्षक अध्ययन संकाय एवं शॉटपुट थ्रो में परविन्दर सिंह बेस अतिरिक्त महानिदेशक, बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

Tags:    

Similar News