रात के अंधेरे में पकड़े गये 5 बदमाश, बना रहे थे डकैती की योजना
आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस जब्त, 1 आरोपी बचकर हुआ फरार। पढ़िए पूरी खबर-;
रीवा। पुलिस ने लूट डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशो को पकड़ा लिया है वहीं 1 आरोपी बचकर फरार हो गया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस जब्त की है। इन सभी आरोपियों पर हत्या, लूट डकैती सहित कई गंभीर वारदात करने के मामले दर्ज है। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी।
शहर के सिविल लाइन पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब आरोपी वारदात की योजना बनाने के लिए रात के अंधेरे में एकत्रित हुए थे। पुलिस को इसकी भनक लग गयी और घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों का रिकार्ड खंगाला गया तो कई अपराध सामने आ गए। इसमें से एक आरोपी हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा हुई थी और यह पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था।
वहीं एक आरोपी पर अलग-अलग थानों में 33 अपराध दर्ज है, यह मौके से फरार हो गया है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 3 कट्टे और कारतूस जप्त हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है उम्मीद है कई राज उजागर होंगे।