इंदौर की रूचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने आए थे 5 शातिर बदमाश, पुलिस के हत्थे चढ़ गए

रूचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने आए 5 शातिर बदमाशों को इंदौर की लसुड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी रविवार को की गई थी। इनके कब्जे से खतरनाक धारदार हथियार तलवार, टॉमी, रामपुरी चाकू आदि जब्त किए गए हैं।;

Update: 2021-10-25 07:06 GMT

भोपाल। रूचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने आए 5 शातिर बदमाशों को इंदौर की लसुड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी रविवार को की गई थी। इनके कब्जे से खतरनाक धारदार हथियार तलवार, टॉमी, रामपुरी चाकू आदि जब्त किए गए हैं। इंदौर की रुचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने आने वाले 5 बदमाशों की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी थी। जिस पर से डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पूर्व क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी को बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। फिर ठोस रणनीति के तहत एएसपी राजेश रघुवंशी व सीएसपी विजयनगर राकेश गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी लसूडिया इंद्रमणि पटेल को टीम बनाकर कार्यवाही के लिए मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए लसूड़िया क्षेत्र के बदमाश आकाश लहरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ खतरनाक हथियारों से सुसज्जित होकर डकैती की योजना बनाते मौके से पकड़ा। पुलिस ने जिला बदर बदमाश आकाश लहरी उम्र 24 साल निवासी निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर को अपने चार अन्य साथियों के साथ हथियारबंद होकर नट बोल्ट चौराहे के पास स्थित रुचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने से पहले ही दबोच लिया।


Tags:    

Similar News