पूर्व सरपंच मुरारीलाल शर्मा हत्याकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
हाईप्रोफाइल हत्याकांड को बीते वर्ष परिजन की हत्या का बदला लेने की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस 3 आरोपियों को पुलिस पहले की पकड़ चुकी है। अब तक 9 आरोपित पकड़े गए हैं, 1 आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पढ़िए पूरी खबर-;
हटा। मध्यप्रदेश के हटा में पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुटटी शर्मा की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस 3 आरोपियों को पुलिस पहले की पकड़ चुकी है। पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुटटी शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल था।
हटा थाना क्षेत्र में कुमी पटना के पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुटटी शर्मा की गाड़ी को ट्रेक्टर, जेसीबी की मदद से पलटा दिया गया था और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर हटा थाना पुलिस ने 10 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी घटना के बाद फरार चल रहे थे। हटा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 आरोपियों को पुलिस पहले की पकड़ चुकी है, 1 आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बंदूक और कट्टा भी पुलिस ने बरामद किए है। वहीं हत्याकांड में प्रयुक्त ट्रेक्टर, जेसीबी सहित स्कार्पियो और बोलेरो वाहन पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिए थे।
हाईप्रोफाइल हत्याकांड के मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष परिजन की हत्या का बदला लेने की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। अब तक 9 आरोपित पकड़े गए हैं, शेष 1 आरोपी भी जल्द पकड़ा जाएगा।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए सागर रेंज के डीआईजी और दमोह पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था। पूरे मामले में हटा थाना पुलिस की लापरवाही पर टीआई मनीष मिश्रा और बीट प्रभारी प्रदीप चौधरी को लाइन हाजिर भी किया गया था।