6-लेन निर्माण कार्य शुरू, चूनाभटटी चैराहा से कोलार गेस्ट हाउस के Traffic को किया गया Divert

कोलार सिक्स - लेन सड़क निमार्ण हेतु डी - मार्ट चौराहा से बीमाकुंज - सर्वधर्म पुलिया-चूनाभटटी चौराहा से कोलार गेस्ट हाउस तिराहा तक सड़क के एक किनारे पर जगह - जगह खोदाई का काम शुरू हो गया है।;

Update: 2023-05-19 06:42 GMT

भोपाल : लंबे वक्त से ख़राब सड़कों के चलते यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी वजह से अधिकतर हादसे होते रहते थे। लेकिन अब जल्द ही लोगो को ख़राब सड़क की दिक्कतों से राहत मिलने वाला है। बता दें कि आज से कोलार सिक्स - लेन सड़क निमार्ण हेतु डी - मार्ट चौराहा से बीमाकुंज - सर्वधर्म पुलिया-चूनाभटटी चौराहा से कोलार गेस्ट हाउस तिराहा तक सड़क के एक किनारे पर जगह - जगह खोदाई का काम शुरू हो गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए वैकल्‍पिक मार्ग तैयार

इस वजह से कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से डी-मार्ट चौराहा तक कोलार रोड के एक ही मार्ग पर दोनो ओर से यातायात संचालित होने के कारण भारी और बड़े वाहन चालकों को परेशानी से बचने के लिए यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। ताकि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर जनता अपने काम काज में जा सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दूसरे वैकल्‍पिक मार्ग का तैयार किये गए। ताकि लोगो को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

यातायात पुलिस ने जारी किया एडवायजरी

न्यू-मार्केट, मातामंदिर, मैनिट चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है वे नेहरू नगर से खुषीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय वाले मार्ग का प्रयोग करें।

इसी प्रकार चार इमली, 5 नम्बर, राजीव गांधी चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है वे प्रषासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से जे0के0 अस्पताल जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें।

कजलीखेडा व बैरागढ चीचली की ओर से आने वाले वाहन डी-मार्ट चैराहा से डायवर्ट होकर सनखेडी, दानिष चैराहा, बाबा नगर, मनीषा मार्केट वाले मार्ग का प्रयोग करें।

आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

Tags:    

Similar News