INDORE NEWS: 60 साल पुराने इंदौर के नेहरू स्टेडियम को दिया जाएगा नया स्वरूप, बनाया जाएगा सबसे बड़ा Sports Complex

इंदौर के नेहरू स्टेडियम की स्थापना साल 1963 में की गई थी। यह स्टेडियम 60 साल पूराना होने के चलते पूरी तरह से खराब हो चुका है। इतना ही बिल्डिंग भी पूरी जर्जर हो रही है। इसके रखरखाव पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है। स्टेडियम की हालत खस्ता होने के चलते इसको फिर से आधुनिक सुविधा के साथ दोबारा बनाया जाएगा।;

Update: 2023-09-07 09:15 GMT

Indore Sports Complex :इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि इंदौर के 60 साल पुराने नेहरू स्टेडियम को तोड़कर प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिसको लेकर प्लान भी तैयार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस विशाल स्पोर्ट्स कंपलेक्स को 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है।

500 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स

बता दें कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम की स्थापना साल 1963 में की गई थी। यह स्टेडियम 60 साल पूराना होने के चलते पूरी तरह से खराब हो चुका है। इतना ही बिल्डिंग भी पूरी जर्जर हो रही है। इसके रखरखाव पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है। स्टेडियम की हालत खस्ता होने के चलते इसको फिर से आधुनिक सुविधा के साथ दोबारा बनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जानें क्या क्या मिलेगी नए स्टेडियम में सुविधा

Indore Sports Complex :नेहरू स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाॅल ग्राउंड के अलावा इनडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें एक स्विमिंग पूल भी बना कर तैयार किया जाएगा। जहां सभी बच्चे खेलने आ सकते हैं। इसके अलावा काम्प्लेक्स में खाने पीने की दुकानें भी बनाई जाएगी। ये प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन कर तैयार होगा।


Tags:    

Similar News