indore; मतगणना की तैयारी हुई तेज, 9 विधानसभा क्षेत्रों में 600 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी, कलेक्टर ने निर्देश किये जारी

इंदौर के 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना वाले दिन 600 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने वाली है। ये सभी कर्मचारी मतों की गणना का कार्य करेंगे।तो वही दूसरे चरण के परिक्षण का आयोजन भी जल्द किया जाएगा;

Update: 2023-11-27 11:42 GMT

इंदौर ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ कुछ दिन का समय बचा है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में आज मत की गणना के लिए 600 कर्मचारियों को खास परिक्षण दिया गया। जिसका आयोजन 27 नवंबर को दो सत्रों में किया गया। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। इसके पश्चात दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस परिक्षण में अधिकारियों को मतगणना से जुटी हर चीज की जानकारी दी गई। ताकि नतीजे के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।

इंदौर के साइंस कॉलेज में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

बता दें कि इस परिक्षण का आयोजन इंदौर के साइंस कॉलेज में किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कर्मचारियों को न सिर्फ व्यावहारिक बल्कि सैद्धांतिक दोनों रूप से प्रशिक्षण दी गई। इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को मतों की गणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

600 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी करेंगे काम

इंदौर के 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना वाले दिन 600 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने वाली है। ये सभी कर्मचारी मतों की गणना का कार्य करेंगे।तो वही दूसरे चरण के परिक्षण का आयोजन भी जल्द किया जाएगा। ताकि कर्मचारियों को नतीजे के दिन किसी तरह की परेशानी न हो और आराम से मतगणना का काम पूरा हो सके।

Tags:    

Similar News