भोपाल आने वाली जम्मू तवी-पुणे,पतालकोट सहित एक दर्जन ट्रेनें आज से 30 जून तक एक से दो घंटे की देरी से पहुंचेगी
मथुरा-पलवल खंड के छाता- कोसी कला के बीच निमार्ण कार्य के चलते आज ब्लॉक लिया जाएगा,भोपाल सहित देशभर के लाखों यात्री पर पड़ेगा असर;
भोपाल। रेलवे की ओर से मथुरा-पलवल खंड के छाता- कोसी कला के समपार फाटक संख्या- 544 किलोमीटर संख्या 1429/4-6 पर निमार्णाधीन आरओबी के कार्य के लिए सोमवार(27 से 30 जून तक) को पावर एंड ट्राफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्युलिंग तथा आंशिक निरस्तीकरण किया जाएगा। इसके चलते भोपाल आने वाली जम्मू तवी-पुणे,पतालकोट एक्सप्रेस सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से भोपाल पहुंचेगी। इसलिए रेल यात्री सफर से पहले ट्रेनें की जानकारी प्राप्त कर ले। नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं इसके चलते भोपाल सहित देशभर के लाखों यात्रियों पर असर पड़ेगा।
घंटो तक रोकी जाएंगी ट्रेनें
रेलवे की ओर से इस काम के चलते दिल्ली,मुंबई रूट से अन्य मार्गो पर संचालित कई ट्रेनों को रेगुलेट यानी बीच के कुछ स्टेशनों पर एक से लेकर दो घंटे तक के लिए रोक दिया जाएगा। जब तक निर्माण कार्य नहीं हो जाता जब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट
- गाड़ी संख्या- 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 27 जून को (12.50 से 14.05) बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 75 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या-11078 जम्मू तवी- पुणे एक्सप्रेस को 27 से 30 तक प्रतिदिन (13.00 से 14.10) बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 70 से 80 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या-14624 फिरोजपुर -छिंदवाड़ा,पातलकोट 27 से 30 जून तक प्रतिदिन (13.10 से 14.05) बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 55 से 70मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या-12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस को 27 से 30 जून तक ेप्रतिदिन (14.10 से14.15) बजे तक होडल स्टेशन पर 05 से 15 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या- 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस को 30जून को (12.50 से 14.15) बजे तक कोसीकला स्टेशन पर 85 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन 28 जून को (12.30 से 14.20 ) बजे तक छाता स्टेशन पर 110 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।