नकली गड्डी दिखाकर बुजुर्ग महिलाओं से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया

हनुमानगंज पुलिस ने नोट की नकली गड्डी थमाकर महिलाओं से जेवरात ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वारदात में हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से रूटमेप तैयार कर गांधी नगर तक पहुंची थी। इस दौरान एक आरोपी को गांधी नगर नई बस्ती में घर से पकड़ा गया, जबकि उसके साढ़ूभाई और साथी को औबेदुल्लागंज मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस की टीम जल्द ही दिल्ली जाएगी। दरअसल, आरोपियों ने ठगी में हाथ लगे जेवरात दिल्ली के एक व्यपारी को बेचे थे।;

Update: 2023-03-27 14:34 GMT

भोपाल। हनुमानगंज पुलिस ने नोट की नकली गड्डी थमाकर महिलाओं से जेवरात ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वारदात में हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से रूटमेप तैयार कर गांधी नगर तक पहुंची थी। इस दौरान एक आरोपी को गांधी नगर नई बस्ती में घर से पकड़ा गया, जबकि उसके साढ़ूभाई और साथी को औबेदुल्लागंज मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस की टीम जल्द ही दिल्ली जाएगी। दरअसल, आरोपियों ने ठगी में हाथ लगे जेवरात दिल्ली के एक व्यपारी को बेचे थे।

सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं को नोट की नकली गड्डी दिखाकर जेवरात ठगने की दो वारदात इलाके में हुई थी। वारदात के बाद थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने टीम का गठन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे और फुटेज के आधार पर रूटमेप तैयार किया। रूटमेप तैयार करने के बाद पुलिस की टीम गांधी नगर नई बस्ती पहुंची और वहां कुछ लोगों को फुटेज दिखाए। फुटेज से लोगों ने आरोपी रमेश सिलावट की पहचान कर उसकी झुग्गी का पता बता दिया। पुलिस की टीम रमेश सिलावट पिता रंनछोड सिलावट (40) झुग्गी नंबर-703 नई बस्ती पहुंची तो रमेश सिलावट सोते हुए मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पहले गुमराह किया, लेकिन बाद में बताया कि उसने अपने साढ़ूभाई धनीराम सोलंकी उर्फ सूरज जेजे कॉलोनी दिल्ली और राहुल सोलंकी जेजे कॉलोनी दिल्ली के साथ मिलकर वारदात की थी। पुलिस ने आरोपियों से हनुमानगंज में हुई दो वारदात का खुलासा किया है, जबकि बैरागढ़ की एक अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।

होशंगाबाद से भोपाल लौटते समय पकड़ाए आरोपी

रमेश सिलावट से आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धनीराम और राहुल होशंगाबाद गए हैं वहां से बस केक माध्यम से लौट रहे है। पुलिस की टीम ने दो पुलिसकर्मी रमेश के घर बिठाकर रखे और सभी के मोबाइल बंद कराए ताकि वह आरोपियों को घटना की जानकारी न दे सके। इसके बाद टीम औबेदुल्लागंज पहुंची और बसों की चेकिंग करने लगी। होशंगाबाद की तरफ से आने वाली चार बसों को रोका गया, लेकिन आरोपी नहीं मिले। पांचवी बस रोकने पर आरोपी मिले और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। रूटमैप तैयार कर आरोपियों तक पहुंचने में उप निरीक्षक राजेंद्र सोलंकी उप निरीक्षक अरविंद जाट प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 36 सुनील तिवारी आरक्षक आकाश श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Tags:    

Similar News