थोड़ी ही बारिश ने खोली सुरक्षा की पोल, करंट से सांड और गाय की मौत
भोपाल। राजधानी में बेमोसम बारिश मवेशियों के लिए काल बनकर आई। रविवार दोपहर तेज बारिश के बीच बिजली के पोल में करंट आने से निशातपुरा में एक सांड की मौत हो गई, जबकि छोला मंदिर इलाके में भी एक गाय करंट की चपेट में आकर मर गई।;
भोपाल। राजधानी में बेमोसम बारिश मवेशियों के लिए काल बनकर आई। रविवार दोपहर तेज बारिश के बीच बिजली के पोल में करंट आने से निशातपुरा में एक सांड की मौत हो गई, जबकि छोला मंदिर इलाके में भी एक गाय करंट की चपेट में आकर मर गई। मवेशियों की मौत के बाद बजरंगियों ने जमकर हंगामा किया और नगर निगम समेत बिजली विभाग को लापरवाह बताया। जानकारी के अनुसार निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक सांड बिजली के पोल से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। थोड़ी ही बारिश से बिजली के पोल में करंट आने से यह हादसा हुआ है। बजरंगियों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर गौ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए जमकर हंगामा किया। इधर, छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित चंदन नगर में भी अभी एक गाय करंट से झुलस गई और उसकी मौत हो गई।