बच्ची के साथ टहल रही गर्भवती महिला पर लोडिंग वाहन चढ़ा, बच्चे और महिला की मौत, मासूम घायल
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव सिटी फेस-टू में रविवार सुबह लोडिंग वाहन ने सात महीने की गर्भवती को कुचल दिया, जबकि लोडिंग वाहन की चपेट में आने से उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी घायल हो गई। घटना के समय गर्भवती अपनी डेढ़ साल की बेटी को तीन पहियों की साइकिल पर घुमा रही थी, तभी लोडिंग वाहन रिवर्स करते समय ड्राइवर ने बच्ची को टक्कर मारी और बच्ची को बचाने पहुंची महिला को कुचल दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने लोडिंग वाहन जब्त कर लिया है। क्लीनर को हिरासत में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।;
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव सिटी फेस-टू में रविवार सुबह लोडिंग वाहन ने सात महीने की गर्भवती को कुचल दिया, जबकि लोडिंग वाहन की चपेट में आने से उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी घायल हो गई। घटना के समय गर्भवती अपनी डेढ़ साल की बेटी को तीन पहियों की साइकिल पर घुमा रही थी, तभी लोडिंग वाहन रिवर्स करते समय ड्राइवर ने बच्ची को टक्कर मारी और बच्ची को बचाने पहुंची महिला को कुचल दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने लोडिंग वाहन जब्त कर लिया है। क्लीनर को हिरासत में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अंकिता राय पति अजय राय (24) शिव सिटी फेस टू में रहती थी। उनके पति अजय राय की मुख्य सड़क पर इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। वे घर में दुकान का संचालन करते हैं। उनकी पत्नी अंकिता राय गर्भवती थी और उन्हें सात महीने का गर्भ है। अजय ने बताया कि पत्नी प्रतिदिन सुबह डेढ़ साल की बेटी अवनि के साथ घर के सामने टहलती थी। रविवार सुबह भी वह अवनि को तीन पहिये वाली साइकिल पर बिठाकर घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान एक 407 लोडिंग वाहन र्इंट खाली करने आया था। अवनि साइकिल से लोडिंग वाहन के पीछे चली गई। बेटी को लोडिंग वाहन के पीछे जाते देख मां अंकिता उसे वहां से हटाने पहुंची। इसी बीच लोडिंग वाहन ने वाहन रिवर्स कर दिया। वाहन रिवर्स होते ही अवनि की साइकिल टकराई और वह लोडिंग वाहन के नीचे आ गई। इसी बीच अवनि को बचाने पहुंची मां को रिवर्स हो रहे लोडिंग वाहन के पहिये नीचे आ गई। पहला पहिया उनके पैर पर से चढ़ा था।
दूसरा पहिया पेट से होकर गुजरा
पहिया पैर पर चढ़ने के बाद अंकिता राय के मुंह से चीख निकली और ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। इस घटना में पहिया अंकिता के पेट से होता हुआ गुजर गया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी ड्राइवर लोडिंग वाहन लेकर भागने लगा। कुछ लोगों ने लोडिंग वाहन का पीछा किया तो ड्राइवर सड़क पर वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि क्लीनर को लोगों ने पकड़ लिया।
एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा पति
घटना की जानकारी मिलते ही पति अजय राय पत्नी और बेटी को लेकर एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचा था। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान अंकिता और सात महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि अवनि को पैर में चोट होने के कारण उसका इलाज चल रहा है।
बिलासपुर में अंकिता का मायका
अजय के बेहनोई योगेश जायसवाल ने बताया कि वह चांदबड़ स्टेशन बजरिया में रहते हैं। उनका साला अजय और उसकी पत्नी अंकिता शिव सिटी फेस-टू में बेटी अवनि के साथ रह रहा था। अंकिता का मायका बिलासपुर में है। घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी गई है। वे बिलासपुर से भोपाल के लिए निकल गए है। रविवार को अंकिता का पीएम कराने के बाद शव मर्चूरी में रखवाया गया है। आज सोमवार को रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद दाह संस्कार किया जाएगा।