vidisha news; एक प्रेमी जोड़े ने बेतवा नदी में कूदकर दी जान, रेस्क्यू अभियान जारी
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक किसान ने बताया कि देर शाम वो अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान बाइक सवार एक युवक और युवती विदिशा बायपास स्थित बेतवा नदी के पुल पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी।;
रायसेन ; मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक प्रेमी प्रेमी जोड़े ने बेतवा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। बता दें कि यह घटना गुरुवार-शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। जब बाइक सवार एक युवक युवती शाम करीबन 10 बजे के आस पास रायसेन बायपास स्थित बेतवा नदी के पुल पर पहुंचे और दोनों ने नदी में लगाई छलांग। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड की टीम लगातार युवक और युवती की तलाश कर रहे है। लेकिन अभी तक किसी का भी कुछ पता नहीं चला है।
किसान ने की घटना की जानकारी
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक किसान ने बताया कि देर शाम वो अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान बाइक सवार एक युवक और युवती विदिशा बायपास स्थित बेतवा नदी के पुल पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद घटना की जानकारी तुरंत किसान ने पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रायसेन निवासी मुदित रजक पिता मोहन रजक के रूप में हुई है। तो वही युवती की कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।होमगार्ड की टीम द्वारा दोनों की तलाश लगातार जारी है।
युवक – युवती की तलाश जारी
इस बारे में जानकारी देते हुए होमगार्ड की टीम ने युवती ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सवा छह बजे से रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया गया है। बेतवा नदी में करीब सात सौ मीटर के दायरे में युवक – युवती की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है।