BHOPAL NEWS; अनाज दुकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कप, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज शाम बुधवारा क्षेत्र स्थित अनाज दुकान में अचानक से आग लगाने की वजह से लाखों का माल जलकर राख हो गया। तो वही आग की उठती लपटों को देखते हुए आस पास के इलाको में हड़कप मच गया।;
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज शाम बुधवारा क्षेत्र स्थित अनाज दुकान में अचानक से आग लगाने की वजह से लाखों का माल जलकर राख हो गया। तो वही आग की उठती लपटों को देखते हुए आस पास के इलाको में हड़कप मच गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। तो वही पुलिस के आने से पहले खुद क्षेत्र के लोगों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन आग का विकराल रूप लेने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
केरोसिन से भड़क गई भयानक आग
बता दें कि दुकान में अवैध तरीके से केरोसिन बेचा जा रहा था। इस दौरान दुकान में बड़ी संख्या में केरोसिन रखा गया था। जहां अचानक से केरोसिन में मंगलवार शाम को भयानक आग भड़क गई। जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान करीबन 15 मिनट तक क्षेत्र के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस के साथ दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।