Gwalior Hit and run Case:तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा सवार एक परिवार को बेरहमी से रौंदा, 8 साल के मासूम की हुई मौत, जांच जारी

Update: 2023-06-19 09:17 GMT

ग्वालियर : ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसे की वजह से एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। तो वही बच्चे के माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि ये हादसा गोला के मंदिर थाना इलाके भिंड रोड पर हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा सवार एक परिवार को बेरहमी से घसीटा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मार्ग कायम कर जांच शुरू की। इस हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घसीटने का सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा को कार ने घसीट दिया। एक्टिव पर पति पत्नी और 8 साल का बेटा सवार थे।पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 8 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई और बच्चे के माता पिता गंभीर रूप से घायल है। कार द्वारा एक्टिवा को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ग्वालियर में हिट एंड रन का मामल सामने आया हो। लेकिन इसके बाद सरकार द्वारा इन मामलों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News