DATIYA NEWS; बड़ी खबर ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगाने से मची भगदड़, दमकल की टीम मौके पर मौजूद

Update: 2023-10-03 11:18 GMT

दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भांडेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक आग लगाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग लगने की खबर सामने आने के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों अपनी जान बचाकर अस्पताल से बाहर भागने लगे। आग इतना ज्यादा भीषण था कि देखते ही देखते चंद मिनट में अस्पताल पूरी तरह खाली हो गया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रेस कर रही है। हालांकि अभी तक हादसे में किसी भी तरह की जनहानि होने की खबर सामने नहीं आई है।

आग बुझाने का प्रयास जारी

बता दें कि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि अस्पताल में आग कैसे लगी। अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज और प्रसुताएं भी अपने नवजात शिशुओं को वार्ड से लेकर जान बचाने के लिए भागीं। आग लगने की वजह से अस्पताल में रखी दवाई सहित अन्य चीज़ें जलकर पूरी तरह राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अभी तक फ़िलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है। 

Tags:    

Similar News