KHARGONE ; बड़ी खबर ! वोटिंग सेंटर पर महिला की मौत से मंचा हड़कप, मौके पर मोजूद पुलिसकर्मियों ने संभाली स्थिति
जहां मतदान की लिए लाइन में लगी 53 वर्षीय महिला भूरली बाई पति रामलाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। हार्ट अटैक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भूरली बाई को लकवा (Paralysis) की बीमारी थी।;
खरगोन: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने में लगभग 5 घंटे का समय बचा है। ऐसे में प्रदेश की जनता बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने पसंदीदा पार्टी को वोट कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर खरगौन से सामने आई है। जहां मतदान करने के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बीच घटना को लेकर हड़कप मच गया। जिसके बाद सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे स्थिति संभाली।
हार्ट अटैक आने से महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला खरगोन विधानसभा के रूपखेड़ा का है। जहां मतदान की लिए लाइन में लगी 53 वर्षीय महिला भूरली बाई पति रामलाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। हार्ट अटैक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भूरली बाई को लकवा (Paralysis) की बीमारी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
5 करोड़ से अधिक जनता आज करेगी वोट
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है। इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।