SAGAR NEWS: MP में हुए बड़ा सड़क हादसा ! तेज रफ्तार ट्रक पलटने से एक महिला की मौत, मौके पर पहुंचे मंत्री भार्गव
मध्यप्रदेश के सागर में हुए भीषण सड़क हादसे की वजह से मौके पर आज एक महिला की मौत हो गई। तो वही अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे तत्काल इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि यह हादसा गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के दमोह रोड पर रौन चौराहे के पास हुआ है।;
सागर: मध्यप्रदेश के सागर में हुए भीषण सड़क हादसे की वजह से मौके पर आज एक महिला की मौत हो गई। तो वही अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे तत्काल इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि यह हादसा गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के दमोह रोड पर रौन चौराहे के पास हुआ है। जब एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
मंत्री गोपाल भार्गव घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
तो वही हादसे की जानकारी लगते ही घायलों का हाल चाल जानने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बता दें कि सभी घायलों का इलाज गढ़ाकोटा अस्पताल में जारी है। इस हादसे की वजह से कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुए है। पुलिस न मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।