दो बच्चों समेत कुएं में कूदी महिला, घरेलू विवाद की वजह से बिखरा पूरा परिवार
महिला की आत्महत्या की वजह परिवार में अंतर्कलह होने की आशंका। पढ़िए पूरी खबर-;
शाहगढ़ (सागर)। घरेलू विवाद बढ़ने की वजह से एक परिवार तबाह हो गया। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला के द्वारा अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने की खबर है।
यह मामला शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बराज का है जहां बुधवार की शाम महिला (रजनी पटेल) पति रंजीत पटेल अपने 6 साल तथा 4 साल के बच्चों को लेकर घर से गायब हो गई, जब परिजनों ने तलाश की तो मृतका का शव गांव से बाहर बने एक कुएं में मिला। महिला अपने 4 माह के बच्चे को घर पर ही छोड़कर गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। महिला की आत्महत्या की वजह परिवार में अंतर्कलह होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुएं को खाली करवाया तो उसमें से दोनों मासूमो के शव मिले हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। बहरहाल पुलिस इस मामले में मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।