खेत पर पानी लगाने पहुंचे युवक की करंट लगने से मौत
भोपाल: नजीराबाद क्षेत्र में खेत पर पानी लगाने के लिए पहुंचे एक युवक को करंट लग गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।;
भोपाल: नजीराबाद क्षेत्र में खेत पर पानी लगाने के लिए पहुंचे एक युवक को करंट लग गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि रामबाबू अहिरवार (22) ग्राम कुटकीपुरा में रहता था और गांव के ही लक्ष्मण सिंह सोलंकी की जमीन पर बटाई पर लेकर खेती-किसानी करता था। रविवार सुबह वह खेत पर पानी लगाने पहुंचा था। उस वक्त उसकी मां पास के खेत सरसों वाले खेत पर काम कर रही थी। पानी चलाने से पहले रामबाबू फेस चेंज कर रहा था, तभी उसे तार से करंट लग गया और वह जमीन पर गिर पड़ा।
उसे जमीन पर गिरा देख चचेरे भाई कल्ला ने उसकी मां को आवाज लगाई और रामबाबू के किसी तरह गांव लेकर पहुंचे। यहां खेत मालिक ने गाड़ी के माध्यम से उसे इलाज के लिए बैरसिया स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।